Weather Update: दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में बरसात, जानिए आज के मौसम का हाल

नई दिल्ली: इस बार मार्च महीने की शुरुआत में गर्मी के कहर से काफी लोग परेशान हो गए थे. लेकिन मार्च के महीने के कुछ दिन बीतने के बाद मौसम में बदलाव देखा गया और उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में बरसात देखने को मिलीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत और […]

Advertisement
Weather Update: दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में बरसात, जानिए आज के मौसम का हाल

Noreen Ahmed

  • March 31, 2023 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस बार मार्च महीने की शुरुआत में गर्मी के कहर से काफी लोग परेशान हो गए थे. लेकिन मार्च के महीने के कुछ दिन बीतने के बाद मौसम में बदलाव देखा गया और उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में बरसात देखने को मिलीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत और पूर्वी भारत में अगले दो दिन बरसात की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. साथ ही कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी होने की संभावना है.

नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली में आज शुक्रवार (31 मार्च) को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज हो सकता है. वहीं, आज राजधानी दिल्ली में गरज के साथ तेज बरसात और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी होने की संभावना है.

जानिए यूपी के मौसम का हाल

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आज गरज के साथ बरसात भी होने की उम्मीद है. IMD के मुताबिक गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज होने का अनुमान है. वहीं गाजियाबाद में आज (शुक्रवार) एक या दो बार बरसात की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं बताया जा रहा है 1 अप्रैल तक गाजियाबाद में बरसात की गतिविधियां जारी रहेंगी.

देश में इन राज्यों में बरसात का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान और यूपी के कई क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बरसात और बिजली चमकने जैसी गतिविधियां देखने की संभावना जताई जा रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में आज शुक्रवार और कल शनिवार को गरज के साथ बरसात होने की उम्मीद है.

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement