नई दिल्ली: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में देश के कई इलाकों मे बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में 9 नवंबर को भारी बारिश का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 10 नवंबर तक हिमालय क्षेत्र (जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में भी हल्की बारिश के आसार हैं। आइए जानते हैं दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सो में 10 नवंबर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 10 नवंबर को ही दिल्ली के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। आईएमडी के मुताबिक अगर दिल्ली में बारिश होती है तो दिल्ली वासियों को वायु प्रदूषण से राहत मिल सकती है। आईएमडी के अनुसार अगले तीन दिनों तक देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं 11 नवंबर के बाद से दक्षिणी प्रायद्वीप में बारिश की कमी होने लगेगी।
तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में भी 11 नवंबर के बाद से बारिश में कमी की बात कही गई है। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। बता दें कि उत्तराखंड में इस 9 और 10 नवंबर को बर्फबारी के आसार हैं।
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…
भागलपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी के…
पिछले दो साल से कैच छोड़ने के लिस्ट मे ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर…
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को चौथे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर था।…