Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: दिल्ली में प्रदूषण से कब मिलेगी राहत? जानें मौसम का ताजा अपडेट

Weather Update: दिल्ली में प्रदूषण से कब मिलेगी राहत? जानें मौसम का ताजा अपडेट

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में देश के कई इलाकों मे बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में 9 नवंबर को भारी बारिश का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 10 नवंबर तक हिमालय क्षेत्र (जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में […]

Advertisement
Air pollution:वायु प्रदूषण से दिल्ली - एनसीआर का हाल खराब
  • November 9, 2023 8:09 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में देश के कई इलाकों मे बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में 9 नवंबर को भारी बारिश का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 10 नवंबर तक हिमालय क्षेत्र (जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में भी हल्की बारिश के आसार हैं। आइए जानते हैं दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

दिल्ली में बारिश की संभावना

पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सो में 10 नवंबर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 10 नवंबर को ही दिल्ली के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। आईएमडी के मुताबिक अगर दिल्ली में बारिश होती है तो दिल्ली वासियों को वायु प्रदूषण से राहत मिल सकती है। आईएमडी के अनुसार अगले तीन दिनों तक देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं 11 नवंबर के बाद से दक्षिणी प्रायद्वीप में बारिश की कमी होने लगेगी।

पहाड़ी क्षेत्रों में होगी बर्फबारी

तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में भी 11 नवंबर के बाद से बारिश में कमी की बात कही गई है। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। बता दें कि उत्तराखंड में इस 9 और 10 नवंबर को बर्फबारी के आसार हैं।

Advertisement