नई दिल्ली। पूरा उत्तर भारत शीतलहर तथा कोहरे की चपेट में है। कंपकपाती ठंड में जहां लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं तो वहीं कोहरे के कारण हवाई उड़ान और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। बता दें कि मंगलवार (16 जनवरी) को कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से 30 फ्लाइट […]
नई दिल्ली। पूरा उत्तर भारत शीतलहर तथा कोहरे की चपेट में है। कंपकपाती ठंड में जहां लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं तो वहीं कोहरे के कारण हवाई उड़ान और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। बता दें कि मंगलवार (16 जनवरी) को कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से 30 फ्लाइट देरी से उड़ीं, वहीं 17 उड़ानें रद्द कर दी गईं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शहर के पालम (VIDP) और सफदरजंग हवाई अड्डों पर सुबह 500 मीटर तक विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई।
वहीं फ्लाइट में घंटों की देरी और उनके रद्द होने के कारण यात्रियों को ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें लोगों को बाहर बैठना पड़ रहा है। दो दिन पहले इंडिगो की एक फ्लाइट लेट होने से परेशान यात्री ने पायलट पर हमला बोल दिया था।
उत्तर भारत में चल रही शीतलहर, घना कोहरा और बेहद ठंडे दिन का अलर्ट लोगों के जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर रहा है। लोग अपने घरों से ज्यादा नहीं निकल रहे हैं. बता दें कि इस कड़ाके की सर्दी से अब लोगों को राहत मिलने जा रही है। अगले दो से तीन दिन के अंदर मौसम में थोड़ा बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, वहीं न्यूनतम तापमान स्थिर रहने का पूर्वानुमान है।