September 8, 2024
  • होम
  • Weather Update: भीषण गर्मी से अब मिलेगी राहत! इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Update: भीषण गर्मी से अब मिलेगी राहत! इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : June 2, 2024, 7:54 am IST

नई दिल्ली। Weather Update IMD: देश के कई हिस्सों में इस समय गर्मी का प्रकोप जारी है। बता दें कि राजस्थान में तापमान 50 के आसपास पहुंच रहा है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में लू चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में लू चलने की संभावना है।

हल्की बारिश की उम्मीद

इसके साथ ही गोवा के कुछ इलाकों में 2 जून तथा ओडिशा में 3 और 4 जून को गर्म और आर्द्र मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी, त्रिपुरा, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम की तरफ बढ़ गया है। IMD के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्यों में 7 जून तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

दिल्ली में गर्मी से मिलेगी राहत?

जून की शुरुआत में ही दिल्ली एनसीआर वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि कल शान यानी शनिवार शाम तीन बजे के करीब दिल्ली तथा नोएडा में कई जगहों पर धूल भरी आंधी चली और फिर दिल्ली में कुछ जगहों पर बरसात भी हुई। अगले 2 दिनों तक दिल्ली में कुछ ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-

iTV Network Exit Poll: एक बार फिर मोदी सरकार! एग्जिट पोल में NDA 370 पार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन