नई दिल्ली: केरल में मानसून प्रवेश कर चुका है, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में अभी भी भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के साथ अधिकतर राज्यों में भयानक गर्मी से लोगों का जीना बहाल हो चुका है. वहीं भयानक धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे है. आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज शनिवार (10 जून) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही दिनभर तेज गर्म हवा चलने का अनुमान लगाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी 10 जून और 11 जून को भीषण गर्मी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा रही है. इतना ही नहीं बिहार में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. राज्य में आने वाले 2-3 दिनों के दौरान तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी के आसार नजर आ रहे है.
आईएमडी के मुताबिक दक्षिण भारत में 1 जून तक मानसून दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार सामान्य तिथि के एक हफ्ते बाद गुरुवार को केरल में मानसून ने प्रवेश किया.
मानसून आने के कारण मौसम विभाग ने केरल में तेज बरसात की आशंका जताई जा रही है. इतना ही नहीं केरल के तिरुवनंतपुरम, पठानमथिट्टा, कोल्लम, अलाप्पुझा, इडुक्की, कोट्टायम, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी और चक्रवात तूफान बिपारजॉय के आने वाले 36 घंटों में तेज होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस वजह से ही आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…