नई दिल्ली: केरल में मानसून प्रवेश कर चुका है, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में अभी भी भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के साथ अधिकतर राज्यों में भयानक गर्मी से लोगों का जीना बहाल हो चुका है. वहीं भयानक धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे है. आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज शनिवार (10 जून) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही दिनभर तेज गर्म हवा चलने का अनुमान लगाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी 10 जून और 11 जून को भीषण गर्मी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा रही है. इतना ही नहीं बिहार में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. राज्य में आने वाले 2-3 दिनों के दौरान तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी के आसार नजर आ रहे है.
आईएमडी के मुताबिक दक्षिण भारत में 1 जून तक मानसून दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार सामान्य तिथि के एक हफ्ते बाद गुरुवार को केरल में मानसून ने प्रवेश किया.
मानसून आने के कारण मौसम विभाग ने केरल में तेज बरसात की आशंका जताई जा रही है. इतना ही नहीं केरल के तिरुवनंतपुरम, पठानमथिट्टा, कोल्लम, अलाप्पुझा, इडुक्की, कोट्टायम, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी और चक्रवात तूफान बिपारजॉय के आने वाले 36 घंटों में तेज होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस वजह से ही आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
समस्तीपुर जिले की विभूतिपुर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर दो बार…
दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई 494 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो की…
दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में अपने दिल-लुमिनाती टूर का एक…
उत्तर रेलवे के सतर्कता विभाग द्वारा रेलवे मे भर्ती के लिए फर्जी आवेदन पत्रों को…
वारिस पठान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वारिस पठान फूट-फूटकर…
नई दिल्ली: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कल मतदान…