September 8, 2024
  • होम
  • Weather Update: दिल्ली में पारा पहुंचेगा 40 के पार, इन राज्यों में होगी बारिश; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Weather Update: दिल्ली में पारा पहुंचेगा 40 के पार, इन राज्यों में होगी बारिश; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : April 9, 2024, 12:04 pm IST

नई दिल्ली। Weather Update Today:  देश के कई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है। अभी केवल गर्मी की शुरुआत हुई है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सप्ताह पारा 40 डिग्री तक जा सकता है क्योंकि यहां सामान्य से ऊपर तापमान दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम समेत आठ राज्यों में आंधी और बारिश की भी चेतावनी दी है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बढ़ते तापमान के बाद भी राजधानी दिल्ली में शनिवार, 13 अप्रैल को हल्की बारिश तथा गरज के साथ थोड़ी राहत मिलेगी। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं, न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

IMD के मुताबिक, अगले सात दिनों तक अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ बारिश या फिर बर्फबारी, बिजली गिरने की आशंका है। अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, नागालैंड, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा में तूफान, बिजली, तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। 9 से 12 अप्रैल के बीच पश्चिमी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में भी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें-

अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत, कई दिनों से लापता अब्दुल अरफात का शव बरामद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन