उत्तर प्रदेश में बढ़ने वाली है उमस, इस दिन से होगी झमाझम बारिश

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने के बाद मौसम ने अपना रुख बदल लिया है और सुबह के समय हल्की बदरी देखने को मिली लेकिन इसके बाद ज्यादातर जिलों में धूप निकल आई, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी यही आलम रहा, जहां सुबह बदली के बाद चिलचिलाती धुप निकल […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश में बढ़ने वाली है उमस, इस दिन से होगी झमाझम बारिश

Aanchal Pandey

  • July 2, 2022 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने के बाद मौसम ने अपना रुख बदल लिया है और सुबह के समय हल्की बदरी देखने को मिली लेकिन इसके बाद ज्यादातर जिलों में धूप निकल आई, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी यही आलम रहा, जहां सुबह बदली के बाद चिलचिलाती धुप निकल आई.

आज, 2 जुलाई के मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किए जाने की संभावनाएं हैं. वहीं, गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान आज 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री हो सकता है.

जुलाई में होगी बारिश ?

जुलाई में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों, मध्य भारत और दक्षिण के अधिकांश हिस्सों में ‘सामान्य’ या ‘सामान्य से अधिक’ बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. जुलाई के दौरान पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों और पूर्व मध्य भारत से सटे क्षेत्रों और पश्चिम दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में ‘सामान्य’ या ‘सामान्य से कम’ बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक, देश भर में जुलाई के दौरान ‘सामान्य’ बारिश (94 से 106% तक) हो सकती है. वहीं, 1971 से 2020 के आंकड़ों के आधार पर जुलाई के दौरान देश भर में वर्षा की लंबी अवधि का औसत (एलपीए) लगभग 280.4 मिलीमीटर है.

‘सामान्य’ या ‘सामान्य से अधिक’ रहेगा तापमान: IMD

जुलाई में देश के अधिकांश हिस्सों में ‘सामान्य’ या ‘सामान्य से अधिक’ अधिकतम तापमान रहने की संभावना है, यानी जुलाई में भी गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. वहीं, हिमालय की तलहटी और प्रायद्वीपीय भारत के हिस्सों में अधिकतम तापमान ‘सामान्य से नीचे’ रहने की संभावना है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement