नई दिल्ली: देश में मौसम का मिजाज कल सोमवार (1 मई) को बेहद सुहाना नजर आया. बरसात की बौछार कल सोमवार से पड़ रही गर्मी और धूप की तपन से निजात मिली है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक देश का मौसम सुकूनभरा हो होने की उम्मीद है.
दरअसल मौसम विभाग ने आज मंगलवार यानी 2 मई को पूरे देश में गरज के साथ बरसात के जारी रहने की आशंका जताई है. इतना ही नहीं अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान को लेकर विभाग ने राहत देने वाली जानकारी प्राप्त हुई है. बता दें कि अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान के सामान्य से कम रहने या सामान्य रहने के आसार दिख रहे हैं.
आईएमडी के मुताबिक मौसम का मिजाज रविवार (30 अप्रैल) की तरह ही कल सोमवार को भी चिलचिलाती गर्मी से राहत देने वाला रहा. देश के अधिकतर राज्यों में बरसात और गरज के साथ बौछारें पड़ी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम ,उत्तराखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, रायलसीमा की अधिकांश राज्यों में बरसात हुई. वहीं दूसरी तरफ असम और मेघालय, हिमाचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, लक्षद्वीप के कई क्षेत्रों में बरसात आलम रहा है.
इतना ही नहीं तेलंगाना, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी यूपी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल और तमिलनाडु के क्षेत्रों में तेज और भारी बरसात दर्ज की गई. साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा, गंगीय पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर ओलावृष्टि देखने को मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार 2 मई से लेकर 7 मई तक आसमान में बदल छाए रहेंगे और बारिश होने के आसार है. इसके अलावा 2 और 3 मई को गरज के साथ बरसात होने की उम्मीद हैं. जानकारी के मुताबिक 4 मई को आमतौर पर बादल घिरे रहने और हल्की बरसात या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है.
दिल्ली- NCR में 5, 6 और 7 मई को भी आसमान बादलों से घिरे रहने की उम्मीद है. विभाग (IMD) के मुताबिक न्यूनतम तापमान के 19 से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहने का अनुमान है.
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली
PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…