Weather Update : अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश और यहां चलेगी लू

Weather Update नई दिल्ली, Weather Update मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कई राज्यों में भीषण गर्मी और कुछ राज्यों में बारिश के संकेत बताए हैं. पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में गर्मी अपने रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी बीच बारिश एक राहत हो सकती है. मार्च का महीना अपना 121 साल का […]

Advertisement
Weather Update : अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश और यहां चलेगी लू

Riya Kumari

  • April 3, 2022 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Weather Update

नई दिल्ली, Weather Update मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कई राज्यों में भीषण गर्मी और कुछ राज्यों में बारिश के संकेत बताए हैं. पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में गर्मी अपने रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी बीच बारिश एक राहत हो सकती है.

मार्च का महीना अपना 121 साल का गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ चुका है. कई राज्यों में भीषण गर्मी से मार्च में ही लोगों को जून जुलाई की याद आ गयी है. लेकिन इसी बीच कुछ राज्यों के लिए राहत की खबर बारिश बन सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों में भारत के कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट बताती है कि बंगाल की खाड़ी से तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अगले पांच दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का कारण बन सकती हैं. पश्चिमी इलाके के उत्तरी इलाके और सिक्किम में 2-4 अप्रैल के बीच भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 3-4 अप्रैल तक भी मेघालय में भारी वर्षा होगी.

यहां चलेगी लू

उत्तर भारत में पहले ही मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. जहां बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में भी लू चलने की संभावना जताई जा रही है. गुजरात में गर्मी का पारा सामान्य से ऊपर जा सकता है. आने वाले तीन दिन दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड और तेलंगाना के कुछ हिस्सों को भी अपने लू के थपेड़ों से तंग करेंगे.

टूटा 121 सालों का रिकॉर्ड

देशभर में इस समय रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है और आगे भी इससे ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावनाएं हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1901 के बाद से सबसे ज्यादा गर्म मार्च महीना रहा, वहीं, इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.86 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस बार देश में औसत वर्षा भी बीते महीने औसत से 71% कम हुई.

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी

Advertisement