Weather Update: उत्तर भारत में बढ़ी ठिठुरन, मौसम विभाग ने दी शीत लहर और घने कोहरे की चेतावनी

नई दिल्ली। भारत के उत्तर भागों में ठंड की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी ठंड खासी बढ़ गई है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए शीत लहर और घने कोहरे की चेतावनी दी है।

2-3 डिग्री सेल्सियस गिरेगा तापमान

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि अगले आने वाले दिनों में पूर्वी भारत के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इसके साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। उसके बाद भी कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग ने लोगों को दी सलाह

बता दें कि मौसम विभाग ने लोगों को गर्म ऊनी कपड़े पहनने और सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढकने की सलाह दी है। भारी कपड़े की परत के बजाय ढीले-ढाले कपड़ों की कई परत पहने। विटामिन-सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ पिएं। जहरीले धुएं से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते समय वेंटिलेशन का ख्याल जरूर रखें।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Tags

fog situationNational capital weatherNCR weathernext five-days weathernorth indianorth india newsNorth India Weather Updatetemperatureweatherweather condition updateweather condtionweather in north indiaWeather NewsWeather updatewinterwinter forecastwinter forecast newswinter situationwinter updateअगले पांच दिन मौसमउत्तर भारतउत्तर भारत में मौसमउत्तर भारत मौसम अद्यतनउत्तर भारत समाचारएनसीआर मौसमकोहरे की स्थितितापमानमौसममौसम अद्यतनमौसम की स्थितिमौसम की स्थिति अद्यतनमौसम समाचारराष्ट्रीय राजधानी मौसमसर्दियों का अपडेटसर्दियों का पूर्वानुमानसर्दियों की स्थितिसर्दी
विज्ञापन