Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: ईद से पहले IMD का अलर्ट, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश

Weather Update: ईद से पहले IMD का अलर्ट, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश

नई दिल्ली। Weather Update Today:  देशभर में गुरुवार को भाईचारे का संदेश देने वाला त्‍योहार ईद मनाया जाएगा। इस बीच, IMD ने मौसम को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को मध्‍य भारत के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। कहीं कहीं तेज बरसात होने का […]

Advertisement
Weather Update
  • April 10, 2024 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। Weather Update Today:  देशभर में गुरुवार को भाईचारे का संदेश देने वाला त्‍योहार ईद मनाया जाएगा। इस बीच, IMD ने मौसम को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को मध्‍य भारत के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। कहीं कहीं तेज बरसात होने का भी अनुमान है। दूसरी ओर, देश के कई हिस्‍सों में पारा लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। कुछ इलाकों में तो लू जैसे हालात है। मौसम विभाग ने प्रभावित इलाकों के लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

इन जगहों पर होगी बारिश

मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा वेदर अपडेट में मध्‍य भारत के साथ ही देश के उत्‍तर-पश्चिमी इलाकों में मौसम के तेवर में बदलाव आने की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग की माने तो 10 अप्रैल को पश्चिम मध्‍य प्रदेश और विदर्भ में ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी मध्‍य प्रदेश तथा छत्‍तीसगढ़ में 10 और 11 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा उत्‍तर-पश्चिम भारत में भी 13 से 16 अप्रैल 2024 तक गरज-चमक के साथ हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है।

राजधनी में कैसा रहेगा मौसम?

वहीं सफदरजंग क्षेत्र में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तक गर्मी बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं शनिवार की रात से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। जिसके चलते दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के अनुमान हैं। इससे तापमान में कमी आएगी और लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ेें-

Baba Ramdev: पेशी से पहले रामदेव, बालकृष्ण ने कोर्ट से फिर मांगी माफी, बोले- अब नहीं होगी गलती

Advertisement