देश के इन हिस्सों में मिलने वाली है गर्मी से राहत, जानें कब होगी बारिश

नई दिल्ली, इस समय उत्तर भारत में भयंकर गर्मी पड़ रही है, ऐसे में राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्से हीट वेव की चपेट में हैं, मौसम विभाग के मुताबिक अब कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाने वाला है, जिसके चलते लोगों को भीषण गरमी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में बारिश के भी आसार हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने और धूलभरी आंधी चलने की भी आशंका है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में होनेवाली है बारिश

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाने लगा है, जिससे हरियाणा, पंजाब औऱ दिल्ली में गरमी से राहत मिलने वाली है. इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, असम और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में 12 और 13 अप्रैल को 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी तेज हवाएं चल सकती हैं. हालांकि इन हिस्सों में भारी बारिश की कोई संभावनाएं नहीं हैं.

इन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 16 अप्रैल तक केरल तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश होने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 14 अप्रैल को उत्तराखंड के आठ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावनाएं हैं.

 

यह भी पढ़ें:

देवघर रोपवे हादसा : खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, 46 किये गये रेस्क्यू, 3 की मौत

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

Delhi weatherhindi newsHot SummerMeteorological DepartmentNews in HindirainUP WeatherWeather Newsweather updatesWhen Will It RainWhere Will It RainWinter Seasonकहां होगी बारिशदिल्ली का मौसमबारिशबारिश कब होगीभीषण गर्मीमौसम अपडेटमौसम विभागमौसम समाचारयूपी का मौसमसर्दी का मौसम
विज्ञापन