Weather Update: UP से राजस्थान तक रहेगी शीतलहर, घने कोहरे की भी मार, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

नई दिल्ली। देश के कई राज्‍यों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन आने वाले द‍िनों में ठंड का कहर और बढ़ने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान व‍िभाग (IMD) ने मध्‍य भारत के कुछ इलाकों में 5 से 11 जनवरी के बीच तापमान में ग‍िरावट होने तथा शीतलहर चलने की संभावना […]

Advertisement
Weather Update: UP से राजस्थान तक रहेगी शीतलहर, घने कोहरे की भी मार, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Arpit Shukla

  • January 2, 2024 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। देश के कई राज्‍यों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन आने वाले द‍िनों में ठंड का कहर और बढ़ने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान व‍िभाग (IMD) ने मध्‍य भारत के कुछ इलाकों में 5 से 11 जनवरी के बीच तापमान में ग‍िरावट होने तथा शीतलहर चलने की संभावना जताई है। IMD ने 5 से 11 जनवरी तक तापमान में गिरावट की संभावना जताई है, जिससे कुछ उत्तरी राज्यों में शीत लहर की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।

इन राज्यों में होगी बारिश

IMD के मुताबिक इस अवधि के दौरान, रात के तापमान में कमी से मध्य भारत के कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति पैदा हो सकती है। दिन का तापमान भी औसत से नीचे रहने की संभावना है, खासकर मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा राजस्थान में, जिससे ठंडे दिन की स्थिति बन जाएगी। IMD ने पूर्वी और पश्‍च‍िम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, ह‍िमाचल प्रदेश, हर‍ियाणा, जम्‍मू और कश्‍मीर के अलावा लद्दाख में जनवरी माह में बार‍िश के सामान्‍य से अध‍िक होने की उम्मीद भी जताई है।

बढ़ेगी ठंड

वहीं IMD ने अगले तीन दिनों में लक्षद्वीप में भारी बरसात और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे तक) की भविष्यवाणी की है, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। IMD के पूर्वानुमानों में उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ मैदानी क्षेत्रों में घना से लेकर बहुत घना कोहरा शामिल है। वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के इलाकों में कोल्ड-डे से लेकर गंभीर कोल्ड-डे के हालात बने रहने की उम्मीद है।

Advertisement