Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ी उमस, हल्की बरसात से नहीं मिल पा रही राहत, जानें मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ी उमस, हल्की बरसात से नहीं मिल पा रही राहत, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से सुबह का मौसम बरसात के कारण सुहाना देखने को मिला है. आज 23 जून को भी कई क्षेत्रों में बरसात हुई है. हालांकि इससे पहले हुई बरसात से भी लोगों को लगा कि अब चिलचिलाती गर्मी और उमस से निजात मिलेगी. वहीं दिन में 11 […]

Advertisement
Weather Update
  • June 23, 2023 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से सुबह का मौसम बरसात के कारण सुहाना देखने को मिला है. आज 23 जून को भी कई क्षेत्रों में बरसात हुई है. हालांकि इससे पहले हुई बरसात से भी लोगों को लगा कि अब चिलचिलाती गर्मी और उमस से निजात मिलेगी. वहीं दिन में 11 बजे के बाद निकलने वाली तेज धूप से सुहाना मौसम उमस वाली गर्मी में बदलता जा रहा है. बीते कई दिनों से लोग बरसात के बाद होने वाली उमस से काफी परेशान हैं.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में अब तक जून में सामान्य से 23 प्रतिशत तक कम बरसात देखने को मिली है. इतना ही नहीं राजधानी दिल्ली के केवल एक जिले में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. वहीं बाकी इलाके बरसात का इंतजार कर रहे हैं. आईएमडी के मुताबिक राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ के इलाकों में सबसे कम बरसात दर्ज की गई है.

दिल्ली के कई जगहों पर हल्की बरसात

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी दिल्ली अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल भी कई इलाकों में हल्की बरसात देखने को मिली थी. आईएमडी ने आसमान में आंशिक बादल छाए रहने और हल्की बरसात की आशंका जताई है.

चिलचिलाती गर्मी से राहत नहीं

मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इतना ही नहीं भीषण गर्मी से राहत न मिलने की संभावना भी जताई थी. बताया जा रहा है कि 23 और 24 जून को भी हल्की बरसात होने की उम्मीद है. इस बीच तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार है.

Missing Submarine: खत्म होने के कगार पर पनडुब्बी का ऑक्सीजन, खतरे में पांच अरबपतियों की जिंदगी

Advertisement