Weather Update: UP-दिल्ली से गुजरात तक झमाझम बरसात, जानिए आज देशभर के मौसम का हाल

नई दिल्ली: देशभर में मानसून की एंट्री के बाद से ही मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बरसात देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के साथ कई हिस्सों में बरसात के कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. आईएमडी के अनुसार भारत के कुछ हिस्सों में आने वाले एक सप्ताह तक सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार है.

इन क्षेत्रों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बीते 10 दिनों से बरसात का सिलसिला जारी है. भारी बरसात के कारण सड़कों पर पानी का सैलाब आ चुका है. जिसके बाद लोगों को आने जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी दिल्ली में आज शनिवार (1 जुलाई) को बिजली कड़कने के साथ तेज बरसात होने के आसार दिख रहे है. यहां आज शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई जा रही है. यूपी में अगले 2 दिनों तक बरसात होने की उम्मीद है. प्रदेश के 21 क्षेत्रों में आंधी तूफान से साथ बरसात की संभावना है. जिसके कारण मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

4 जुलाई तक येलो अलर्ट

वहीं अगर बात उत्तराखंड की करे तो यह नदियां अपने उफान पर हैं. ऐसे में उत्तराखंड में रह रहे लोगों के साथ केदरनाथ आए यात्रियों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने यहां 4 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है. गुजरात में भी बरसात के कारण आधी सड़कें डूब चुकी हैं. साथ ही अगले कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही रहने का अनुमान है.

 

Tags

june weatherpeshawar weatherpublic weather forecastrain weatherweatherweather forecast for todayWeather NewsWeather Reportweather report todayWeather Today
विज्ञापन