Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: दिल्ली-NCR, यूपी के साथ इन राज्यों में हीटवेव, पारा 42 डिग्री के पार, जानें मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली-NCR, यूपी के साथ इन राज्यों में हीटवेव, पारा 42 डिग्री के पार, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: देश में हुई बेमौसम बरसात के बाद गर्मी ने एक बार फिर से कहर ढाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के अधिकतर राज्यों में भयानक गर्मी फिर से पड़ने लगी है. इतना ही नहीं अगले कुछ दिनो में देश के कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 2 से […]

Advertisement
Weather Update
  • May 11, 2023 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश में हुई बेमौसम बरसात के बाद गर्मी ने एक बार फिर से कहर ढाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के अधिकतर राज्यों में भयानक गर्मी फिर से पड़ने लगी है. इतना ही नहीं अगले कुछ दिनो में देश के कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. IMD से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. साथ ही 11 मई को अधिकतर राज्यों में बरसात की उम्मीद नहीं है और मौसम साफ रहेगा.

मोका’ चक्रवात को लेकर पश्चिम बंगाल में अलर्ट

खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल में मोका चक्रवात के देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं NDRF की 6 टीमों को तैनात कर दिया गया है.

राजधानी में आज कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इतना ही नहीं आज गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. देश के कई इलाकों में शनिवार 13 मई और रविवार 14 मई को बरसात की आशंका जताई जा रहे है, लेकिन तापमान में इससे कोई गिरावट नहीं होगी. साथ ही शनिवार 13 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और 14 मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

हीटवेव की स्थिति का भी अनुमान

आईएमडी के मुताबिक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात में आने वाले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वहीं गुजरात के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंच गया है. बता दें कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. मौसम विभाग के अनुसार इन हिस्सों में आने वाले 4 से 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में करीब 4-5 डिग्री की बढ़ोतरी देखने की उम्मीद है. इतना ही नहीं कुछ इलाकों में हीटवेव की स्थिति का भी अनुमान लगाया जा रहा है.

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक साइक्लोन मोचा के कारण कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर तेज बरसात की आशंका है.

यह भी पढ़ें-

बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई

पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

Advertisement