राजस्थान-पंजाब में तड़पाएगी लू, जानें उत्तर, पूर्व और दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

नई दिल्ली: उत्तर भारत में आने वाले दिनों में लोगों को लू से राहत मिलने की संभावना दिख रही है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों मे मौसम में कुछ बदलाव होगा और इसके चलते गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। हालांकि गुरुवार को मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि आने वाले दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बन रही है। आईएमडी ने ट्वीट कर बताया कि आने वाले 14 और 16 अप्रैल को दिल्ली-हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना बनी हुई है। वहीं क्षेत्र के कुछ इलाकों में 17 और 18 अप्रैल को गंभीर लू चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

इन दिनों देश के उत्तरी हिस्सों में लू और गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। आलम यह है कि अप्रैल महीने में ही मई की तरह चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। तापमान में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से लोगों को दिन में घर से निकलने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर्स भी लोगों से लू के चलते यह अपील कर रहे हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा पानी पिए ताकि बॉडी हाइड्रेटेड रहे और बॉडी में पानी की कमी ना हो।

राजस्थान-यूपी-मध्यप्रदेश में लू का कहर

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2 से 3 दिन में उत्तर पश्चिम भारत और गुजरात क्षेत्र में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री ज्यादा रह सकता है। हालांकि इसके बाद तापमान में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग ने 14 से 16 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है। आने वाले 5 दिनों तक राजस्थान के पूर्वी हिस्से में इसी तरह की हालात बने रहेंगे। 17 और 18 अप्रैल को उत्तरी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू का सितम देखने को मिलेगा और लोगों को गर्मी से खासा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी 17 और 18 अप्रैल को लू चलने की संभावना जताई गई है।

इन राज्यों राजू को गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में अरुणाचल प्रदेश असम और मेघालय में भारी बारिश का अनुमान जताया है। अगले 5 दिनों में उप-हिमालयी , पश्चिम बंगाल, सिक्किम-नागालैंड-मणिपुर-मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने केरल के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की भविष्यवाणी की है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

delhiDelhi Weather Updateharyana weather updateHeatwaveHeatwave in IndiaimdIndia Meteorological DepartmentKerala Weather Updatesmadhya pradeshNorthwest IndiaRain in North Eastrajasthan weather updateUP Weather Updateweatherweather forecastWeather NewsWeather updateदिल्ली का मौसममौसम की खबर
विज्ञापन