नई दिल्ली: उत्तर भारत में आने वाले दिनों में लोगों को लू से राहत मिलने की संभावना दिख रही है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों मे मौसम में कुछ बदलाव होगा और इसके चलते गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। हालांकि गुरुवार को मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि आने वाले दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बन रही है। आईएमडी ने ट्वीट कर बताया कि आने वाले 14 और 16 अप्रैल को दिल्ली-हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना बनी हुई है। वहीं क्षेत्र के कुछ इलाकों में 17 और 18 अप्रैल को गंभीर लू चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
इन दिनों देश के उत्तरी हिस्सों में लू और गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। आलम यह है कि अप्रैल महीने में ही मई की तरह चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। तापमान में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से लोगों को दिन में घर से निकलने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर्स भी लोगों से लू के चलते यह अपील कर रहे हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा पानी पिए ताकि बॉडी हाइड्रेटेड रहे और बॉडी में पानी की कमी ना हो।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2 से 3 दिन में उत्तर पश्चिम भारत और गुजरात क्षेत्र में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री ज्यादा रह सकता है। हालांकि इसके बाद तापमान में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग ने 14 से 16 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है। आने वाले 5 दिनों तक राजस्थान के पूर्वी हिस्से में इसी तरह की हालात बने रहेंगे। 17 और 18 अप्रैल को उत्तरी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू का सितम देखने को मिलेगा और लोगों को गर्मी से खासा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी 17 और 18 अप्रैल को लू चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में अरुणाचल प्रदेश असम और मेघालय में भारी बारिश का अनुमान जताया है। अगले 5 दिनों में उप-हिमालयी , पश्चिम बंगाल, सिक्किम-नागालैंड-मणिपुर-मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने केरल के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की भविष्यवाणी की है.
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…
रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…
रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो…
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के छठे दिन मंत्रिमंडल का बंटवारा हो गया है।…
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक मशहूर यूनिवर्सिटी में दो लड़कियों के बीच हुई…