Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चिलचिलाती गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, जाने मौसम का हाल

चिलचिलाती गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, जाने मौसम का हाल

नई दिल्ली: देश में लगातार मौसम में बदलाव जारी है। कई राज्यों में तेज हवाओं और हल्की बूंदा-बांदी के चलते मौसम में परिवर्तन आया है. लेकिन उत्तर भारत में लू का प्रकोप अभी भी जारी है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी और लू का कहर देखने […]

Advertisement
Weather update
  • April 24, 2022 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: देश में लगातार मौसम में बदलाव जारी है। कई राज्यों में तेज हवाओं और हल्की बूंदा-बांदी के चलते मौसम में परिवर्तन आया है. लेकिन उत्तर भारत में लू का प्रकोप अभी भी जारी है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी और लू का कहर देखने को मिलेगा। अगले 4 दिनों के दरमियान गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में लू का प्रकोप छाया रहेगा। वहीं 24 से 27 अप्रैल के दौरान दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश, 24 से 26 अप्रैल के दौरान दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश, 25 और 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश और 26 अप्रैल को राजस्थान में लू के तगड़े थप्पड़ पड़ेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल से यूपी के सभी मुख्य शहरों में भीषण गर्मी पड़ेगी और तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच रहने की आशंका है। वही आने वाले दिनों में उत्तर भारत में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। इसके अलावा पश्चिम और मध्य भाग में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने की संभावना है।

दिल्ली में येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में 28 और 29 अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्लीवासियों को अगले हफ्ते भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल सकता है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

इन राज्यो में बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम ,त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में मध्यम हवाओं के साथ हल्की गरज के साथ बूंदाबांदी होने के आसार है। अरुणाचल प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement