नई दिल्ली: जून के महीने की शुरुआत बरसात के साथ हुई थी, जिस कारण मौसम काफी सुहावना देखने को मिला था. वहीं आज गुरुवार (8 जून) से फिर तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आईएमडी का कहना है कि इस सप्ताह भयानक गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के अधिकतर राज्यों में पारा 42 डिग्री पार पहुंचने का अनुमान है. साथ ही तेज गर्म हवा चलने की भी आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है. वहीं दूसरी तरफ चिलचिलाती धूप की तपिश लोगों को परेशान कर सकती है. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी तापमान में बढ़ोतरी होगी. आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों राज्य के कुछ इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इस बीच आसमान साफ देखने को मिलेगा और लू चलने के आसार है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के कुछ क्षेत्र जैसे झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग जगहों में 3-4 दिनों तक हीट वेव चलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में आने वाले 5 दिनों के बीच बरसात होने की आशंका जताई जा रही है.
विभाग के अधिकारी के मुताबिक मुंबई, ठाणे और पालघर में अगले 3 से 4 दिनों में हल्की बरसात की आशंका है. विभाग की चेतावनी में महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में 9 और 10 जून को बिजली के साथ बरसात का अनुमान लगाया जा रहा है.
इतना ही नहीं उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी हल्की बरसात की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बरसात के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है. राज्य के मंडी, शिमला के साथ कई क्षेत्रों में बरसात होने के आसार नजर आ रहे है.
IND vs AUS Live: भारत को पहली सफलता, बिना खाता खोले ख्वाजा लौटे पवेलियन
: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग…
बीएमसी चुनाव में मनसे बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इस पर पार्टी ने…
चीन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक की अपनी गर्लफ्रेंड की…
NDA में एक नए दल की एंट्री होने वाली है। दावा किया जा रहा है…
मुंबई के मलाड इलाके से एक अजीब घटना सामने आई है. वहीं यहां 3 जनवरी…
अगर आप बाइक के शौकीन हैं. दो पहियों पर लंबी यात्राएं कठिन होती हैं। तो…