नई दिल्ली। लोगों ने गर्मी तो इस साल बहुत झेली मगर अब दिल को सुकून देने वाली खबर है। अगले 5 दिनों तक देश में कही भी लू नहीं चलेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार रात हुई भारी बारिश के बाद मंगलवार को मौसम सुहावना रहा। इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, आज एक बार फिर भारतीय मौसम विभाग ने 24 मई को उत्तर पश्चिमी भारत में और अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी कि पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। अगले 5 दिनों के दौरान केरल में बारिश और बिजली गिरने के आसार है।
मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश के कई अलग-अलग हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. इसके बाद 25 मई से इन राज्यों में बारिश की गतिविधि कम हो जाएगी। आज 24 मई को ओडिशा में और 27 और 28 मई को असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है।आईएमडी ने आज के लिए उत्तराखंड, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
पश्चिमी राजस्थान में मंगलवार को छिटपुट स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से आज उत्तरी गुजरात तट और उत्तर पूर्व अरब सागर में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ अलर्ट जारी किया गया है।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…