देश-प्रदेश

Weather update: राजधानी में 55.4 डिग्री तापमान जैसी महसूस हो रही तपिश, IMD ने जारी किया लू का रेड अलर्ट

नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार को तेज पुरवा हवा चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली। दिल्ली के किसी भी इलाके में लू जैसी स्थिति तो नहीं रही लेकिन लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल पाई. दरअसल, हाई हीट इंडेक्स के कारण 55.4 डिग्री सेल्सियस जैसा महसूस हुआ। दिल्ली में कुछ जगहों पर गुरुवार को लू चल सकती है। इसलिए, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद अगले तीन दिन यानी 24 से 26 मई तक रेड अलर्ट प्रभावी रहेगा. इस दौरान दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. हीट इंडेक्स भी बढ़ेगा.

राजधानी में इतना रहा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

कहां रहा सबसे अधिक तापमान

नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 43.6 और न्यूनतम 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच दस डिग्री सेल्सियस से कम अंतर होने के कारण यह क्षेत्र पूरे दिन अत्यधिक गर्म रहा। जाफरपुर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मयूर विहार और राजहाट दिल्ली के दो ऐसे इलाके थे जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे था, अर्थात् क्रमशः 39.2 डिग्री सेल्सियस और 39.9 डिग्री सेल्सियस।

55 डिग्री से अधिक की रही गर्माहट

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस और ताप सूचकांक 55.4 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले 24 घंटों में ताप सूचकांक 55 से 57 के बीच रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौसम में अधिकतम आर्द्रता 62 प्रतिशत और न्यूनतम 37 प्रतिशत रही. कम से कम आर्द्रता पिछले दिन की तुलना में थोड़ी अधिक है। इसके कारण दिल्ली के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति नहीं है, लेकिन तापमान में वृद्धि और आर्द्रता में मामूली वृद्धि से हीट इंडेक्स में वृद्धि होती है। परिणामस्वरूप, ताप सूचकांक पिछले दिन (55.4) से अधिक था। ऐसे में आपको वास्तविक तापमान से ज्यादा गर्मी महसूस होगी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इस वर्ष ताप सूचकांक प्रकाशित करना शुरू किया। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को धूप रहेगी। कुछ इलाकों में अत्यधिक गर्मी पड़ सकती है. इस दौरान 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

दिल्ली में अगले 3 दिन खराब श्रेणी में रहेगी हवा की गुणवत्ता

दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता मध्यम रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, वातावरण में धूल और स्थानीय कारणों से गुरुवार से तीन दिनों तक एयर इंडेक्स 200 से ऊपर रह सकता है। इसके चलते तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता ”खराब” श्रेणी में रह सकती है. सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का एयर इंडेक्स 193, फरीदाबाद का 192 और गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 154 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है. ग्रेटर नोएडा में एयर इंडेक्स 259, गुरुग्राम में 205 और नोएडा में 210 रहा. इसके चलते एनसीआर के इन तीनों शहरों में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही.

यह भी पढ़ें –


17वीं बार टूटा RCB का सपना, क्वालिफायर-2 में पहुंची RR

Tuba Khan

Recent Posts

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

14 minutes ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

14 minutes ago

दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना 50 सिगरेट फूंकने के बराबर, घर से निकलते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…

21 minutes ago

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान OTT से करेंगे डेब्यू, फिर खड़ा होगा नेपोटिज्म का मुद्दा?

शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…

32 minutes ago

वर्जिन मैरी का हुआ चीर हरण, अफगान युवक ने की ऐसी दरिंदगी, श्रद्धालुओं ने बंद की आंखे

स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…

41 minutes ago

झारखंड चुनाव प्रचार में CM सोरेन का जलवा, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, मोदी टीम काफी पीछे

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…

52 minutes ago