नई दिल्लीः दिल्ली में मौसम का पारा चढ़ने लगा है। इस वजह से सोमवार यानी 11 मार्च को अधिकतम तामपान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस होने के चलते ठंडी के बाद पहली बार दिल्ली में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। इससे हल्की गर्मी की आहट होने लगी। वहीं मंगलवार यानी 12 मार्च को तापमान में एक डिग्री सेल्यियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार यानी 12 मार्च को आकाश साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बुधवार यानी 13 मार्च को दिल्ली के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस है। वहीं न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। सबसे अधिक तापमान पीतमपुरा में 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से सोमवार यानी 11 मार्च को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी के दहलीज पर पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक स्थानीय परिस्थितियों के कारण मंगलवार यानी 12 मार्च को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रह सकती है। इसके बाद प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है। इसलिए बुधवार व बृहस्पतिवार को वायु की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रह सकती है।
सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 200 रहा जो मध्य श्रेणी में उच्च स्तर पर है और यह खराब श्रेणी से सिर्फ एक नंबर है। दिल्ली के 37 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 15 जगहों पर हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में व एक जगह एनएसआइटी द्वारका में एयर इंडेक्स 300 से ज्यादा बेहद खराब श्रेणी में रही।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन के लिए…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…