अगले तीन दिन कैसा रहेगा दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों का मौसम, गुजरात, महाराष्ट्र में जारी अलर्ट

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है, पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड हो रहे हैं, तो कहीं मौसम विभाग का अलर्ट है। जानिए देश में कैसा रहने वाला है मौसम।

देश में मानसून का प्रचंड रूप चल रहा है, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, मैदानी क्षेत्रों में नदियां उफान पर हैं तो कई राज्यों में जोरदार बारिश का कहर हैं। मौसम विभाग ने भारत में अगले तीन का अनुमान जारी किया है राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है। IMD ने महाराष्ट्र, गुजरात में अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है, यहां के कई जिलों में भारी मात्रा में बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में भी होगी बारिश

शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री मापा गया था, यहां बीते दिन कई जगहों पर बारिश भी हुई थी। अब मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार और सोमवार के बीच झमाझम बारिश होने की आशंका जताई है। इसके बाद मंगलवार और बुधवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश के 30 जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी यूपी में रविवार से मंगलवार तक भारी बारिश होने की संभावनाएं तेज है। यहां के तीस जिलों में हो सकती है बारिश।

महाराष्ट्र और गुजरात में भी होगी बारिश

 

मुंबई समेत कई शहरों में जमकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, नासिक, पुणे और सतारा में  रविवार को यानी आज बारिश होने की संभावना है। सिंधुदुर्ग और धुले सहित कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, यहां भी भारी वर्षा होने की उम्मीद हैं। गुजरात के भी कई जिलों में येलो अलर्ट दिया गया है, यहां अकोला, अमरावती, वाशिम व अन्य जिलों में गरजन के साथ बारिश और बिजली कड़क सकती है।

Also Read…

बर्ड फ्लू यानी H5N1 कैसी बीमारी है ये? क्या अगली महामारी इस वायरस से होगा ?

Tags

" india weather update today""Heavy rains in Gujaratalert issued for heavy rainimdIN KHABARindian weather updatemonsoon weather
विज्ञापन