Inkhabar logo
Google News
Weather Update: ठंड के साथ उत्तर भारत में कोहरे से बढ़ी मुश्किलें, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Weather Update: ठंड के साथ उत्तर भारत में कोहरे से बढ़ी मुश्किलें, जानें मौसम का ताजा अपडेट

नई दिल्ली। शीतलहर से जूझ रहे उत्तर भारत की मुश्किलें घने कोहरे से और बढ़ गई हैं। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा कश्मीर से लेकर सुदूर दक्षिण के तेलंगाना और दक्षिण पूर्व के ओडिशा तक 11 राज्यों में कोहरे की वजह से रफ्तार थम गई। दृश्यता में भारी कमी के कारण सड़क से लेकर रेल व हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली से आठ उड़ानों को डायवर्ट किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना में अलग-अलग सड़क हादसों में 19 लोगों की जान चली गई।

धीमी हुई वाहनों की रफ्तार

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 8:30 बजे दृश्यता शून्य रही। फिर स्थिति कुछ सुधरी तथा दृश्यता 125 से 175 मीटर तक बढ़ी। इससे कई उड़ानों में देरी भी हुई। सात उड़ानों को जयपुर व एक को अहमदाबाद भेजा गया। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने के लिए निकलने से पहले संशोधित समय-सारिणी देखने की सलाह दी है। हैदराबाद हवाईअड्डे पर भी खराब मौसम की वजह से मुंबई और बंगलूरू से आने वाली विस्तारा की दो उड़ानों को वापस भेज दिया गया। 20 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ है।

कश्मीर में कोहरे और ठंड की दोहरी मार

जम्मू-कश्मीर में घने कोहरे और ठंड की दोहरी मार पड़ रही है। श्रीनगर में सोमवार सुबह दृश्यता 100 मीटर से भी कम रही। बर्फबारी से श्रीनगर सहित प्रमुख स्थानों पर पारा शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया। माइनस 4.3 डिग्री के साथ पहलगाम सबसे ठंडा स्थान रहा।

Tags

cold waveDelhi NCR News in Hindifog in delhifog in UPhindi newsIndiaindia newsIndia News In HindiinkhabarWeather Update News
विज्ञापन