नई दिल्ली : उत्तर भारत के कुछ राज्य पिछले कुछ समय से शीतलहर के चपेट में हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों में इस ठंड से राहत है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर ठंड की जबरदस्त वापसी होने वाली है. राजधानी में भी आज(16 जनवरी) न्यूनतम तापमान […]
नई दिल्ली : उत्तर भारत के कुछ राज्य पिछले कुछ समय से शीतलहर के चपेट में हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों में इस ठंड से राहत है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर ठंड की जबरदस्त वापसी होने वाली है. राजधानी में भी आज(16 जनवरी) न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए कपा देने वाले होंगे. अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान1.4 डिग्री तक पहुँच सकता है. हालांकि 18 जनवरी से एक बार फिर तापमान में बढ़त दिखाई देगी.
दरअसल पहाड़ों में पड़ रही बर्फ़बारी इस ठंड का कारण है. बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है. जबरदस्त ठंड के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान को मानें तो दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 3 दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार 16, 17 और 18 जनवरी को राजधानी में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। दूसरी ओर 19, 20 और 21 जनवरी को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर के मुख्य स्टेशनों पर तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के अलर्ट की मानें तो दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिलेगा. एक बार फिर दिल्ली शीतलहर के कब्ज़े में जाएगी. ऐसे में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मुसीबत बढ़ सकती है. दरअसल मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। तब उत्तर भारत में लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी. इसी कड़ी में मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी के बाद ठंड की मार हल्की हुई है. हालांकि ये ठंड 15 जनवरी के बाद से बढ़ने के आसार हैं. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 16 से 18 जनवरी के बीच येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक