Weather Update: दिल्ली-एनसीआर और आस पास के इलाकों में सोमवार शाम को बारिश पड़ी. वहीं मंगलवार सुबह भी तेज बारिश से दिल्ली और आस-पास के इलाकों का मौसम बदल गया. बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है. वहीं देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और ठंडी हवाओं से मौसम में ठंड बढ़ गई है.
नई दिल्ली. मंगलवार सुबह से ही दिल्ली एनसीआर और आस-पास के इलाकों में हल्की-हल्की बारिश हो रही थी. सोमवार शाम भी इन इलाकों में बारिश देखने को मिली. बारिश के कारण तापमान भी कम हो गया है और ठंड बढ़ गई है. कहा जा रहा है कि अगले तीन से चार दिन अब मौसम इसी तरह बारिश और ठंड का रहेगा. केवल दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में मौसम बदल गया है. जहां उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश हुई वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई.
बता दें कि मंगलवार सुबह नौ बजे दिल्ली और एनसीआर यानि नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में अंधेरा छाया था. मौसम के कारण कई ट्रेन और फ्लाइट्स भी टलीं. लगभग 15 ट्रेन दिल्ली से निकलने के लिए लेट हुईं. इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं दिल्ली के सुभाषनगर और गुड़गांव में बारिश के साथ ओले भी पड़े. बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले चार दिन मौसम ऐसा ही रहेगा.
उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट रही. पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हुई. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के पहाड़ी इलाके मुनस्यारी और हिमाचल में शिमला में बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले 36 घंटे बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण स्कूलों की छुट्टी कर दी गई. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय है. इसकी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान पर बन गया है. इसका असर दिल्ली और आसपास के इलाकों में देखने को मिलेगा. ये धीरे-धीरे उत्तर-पूर्वी दिशा में बढ़ रहा है.
#WATCH Rain and hailstorm lashes Delhi's Subash Nagar pic.twitter.com/lOtiWXJqzB
— ANI (@ANI) January 22, 2019
Himachal Pradesh: Shimla received fresh snowfall today. pic.twitter.com/ZV4h7QS6Kp
— ANI (@ANI) January 22, 2019
Beti Bachao Beti Padhao: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का 56 प्रतिशत फंड हुआ पब्लिसिटी पर खर्च!