नई दिल्ली, इस साल दक्षिणी पश्चिमी मानसून के जल्दी आने की खबर से भी दिल्ली को कोई राहत नहीं मिले वाली है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में अगले कुछ सप्ताह तक भी ऐसी ही झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने वाली है. IMD द्वारा जारी की गई रिपोर्ट बताती है कि आने वाली 15 जून से पहले राजधानी दिल्ली में इसी तरह की तपा देने वाली गर्मी बनी रहेगी.
इस समय उत्तर और मध्य भारत में झुलसा देने वाली गर्मी से राहत के कोई संकेत नहीं है. जहां 8 जून को दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के 37 नगरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज़ किया गया. इसके अलावा इन शहरों में लू भी महसूस की गई. बीते मंगलवार की बात करें तो संपूर्ण उत्तर और पश्चिम भारत भी लू की चपेट में रहा.
जानकारी के मुताबिक अगले शुक्रवार तक इसी तरह की चिलचिलाती गर्मी के संकेत हैं. इस बात को अब मौसम विभाग ने भी साफ़ कर दिया है. कारण दक्षिण पश्चिम मानसून समय के साथ उत्तर भारत की ओर धीमे कदम बढ़ा रहा है. जिस कारण इस महीने की 15 तारिख तक तो दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में चिलचिलाने वाली गर्मी रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक पश्चिमोत्तर और मध्य भारत में अधिकतम तामपान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि मानसून अगर रफ़्तार पकड़ता है तो पारा दो से तीन डिग्री तक लुढ़क सकता है.
वही मौसम विभाग ने उत्तर भारत और मध्य भारत में लू चलने की संभावना जारी की है। बता दें कि इन इलाकों में मानसून 25 से 30 जून तक आने की संभावना है। यानी कि इसके पहले बिल्कुल भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान यह सभी राज्य भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…