नई दिल्ली: दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों मौसम में बदलाव देखा गया है. कहीं बरसात हो रही है तो कहीं काफी गर्मी पड़ रही है. वहीं इन दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.
दिल्ली में कल रविवार 26 मार्च को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, शनिवार 25 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बता दें कि दिल्ली-NCR में लगभग दो दिन के बाद से बारिश होने की संभावना हैं.
कुछ दिन पहले दिल्ली एनसीआर में हुई बरसात के कारण मौसम में थोड़ा बदलाव आया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार तापमान में नरमी देखी गई है. लोगों को भी गर्मी से निजात मिली है. वहीं 15 मार्च से पहले राजधानी में मई के महीने वाली गर्मी महसूस हो रही थी. लेकिन अचानक से मौसम बदल गया और बरसात होने लगी.
भारत के इन राज्यों में अगले 24 घंटे में झमाझम बरसात होगी. रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में बरसात होने का अनुमान है. वहीं दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो दिन पहले हिमाचल प्रदेश में भी बारी बर्फबारी हुई थी. उत्तराखंड में भी बरसात की संभावना हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश के कई राज्यों में जबरदस्त बरसात हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु में तेजी से बरसात हुई है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…