September 19, 2024
  • होम
  • Weather Update: दिल्ली-NCR का बदला मौसम, चिलचिलाती गर्मी से मिली निजात

Weather Update: दिल्ली-NCR का बदला मौसम, चिलचिलाती गर्मी से मिली निजात

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : May 24, 2023, 8:15 pm IST

नई दिल्ली: Weather Updates: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत पूरे भारत में लोगों के लिए भीषण गर्मी से राहत की खबरें आ रही हैं। देश में मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान में बादल छाए हुए हैं, इसलिए आने वाले दिनों में लू का प्रकोप नहीं होगा। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आने की भी संभावना है। कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है तो कई राज्यों में ओले गिरने, आंधी और बारिश के आसार है।

 

➨ दिल्ली एनसीआर का मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में बुधवार सुबह से ही बादल छाए रहे। आसमान में बादल छाए रहने के कारण लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। मंगलवार की रात यहां आंधी और तेज हवाएं चलीं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी आज झमाझम बारिश हुई। शहर के कई हिस्सों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, जम्मू शहर में भी ओले गिरने की खबर है।

 

➨ यूपी में भी कई जगहों पर हुई बरसात

वर्तमान में अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हल्की बरसात और तेज हवा के चलते अगले कुछ दिनों में तपिश कम होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर बरसात हुई है। विभाग के मुताबिक 24-25 मई को इसका प्रभाव उत्तर पश्चिम भारत, दिल्ली-NCR में नजर आएगा।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन