September 20, 2024
  • होम
  • Weather Update: बरसात के दौर के बाद 5-6 डिग्री तक उछलेगा पारा, जानें देश के मौसम का हाल

Weather Update: बरसात के दौर के बाद 5-6 डिग्री तक उछलेगा पारा, जानें देश के मौसम का हाल

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : May 5, 2023, 8:46 am IST

नई दिल्ली: देश में इस वक्त मौसम का मिजाज अलग ही नजर आ रहा है। कभी भीषण धूप तो कभी बरसात और इतना ही नहीं मई के महीने में दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों को कोहरा देखने को मिला है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे की मोटी चादर छाई रही है। इस दौरान, कल गुरुवार (4 मई) को मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों के लिए पारे में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की है। विभाग के मुताबिक कल गुरुवार को न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि यह साल 1901 के बाद मई में तीसरी सबसे सर्द सुबह रही।

5 से 6 डिग्री तक तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विज्ञानियों ने आने वाले कुछ दिनों के लिए तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले 3 दिनों में तापमान में 4-6 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। साथ ही बताया कि अगले 5 दिनों तक देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को हीटवेव की स्थिति से जूझना नहीं पड़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि हीटवेव वाली स्थिति की फिलहाल आशंका नहीं है। आने वाले समय में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। रविवार (7 मई) तक तापमान 32-33 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। बता दें कि उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी।

कब तक होगी बरसात?

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमआर रानालकर से बातचीत कर उनका कहना है कि इस सप्ताह ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते तक 14 राज्यों में तेज बरसात की आशंका है। इतना ही नहीं 5 राज्यों में हल्की बरसात और 10 राज्यों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन