Weather Update: कोहरे से ढका उत्तर भारत, 30 फ्लाइट लेट; ट्रेनों की भी धीमी हुई रफ्तार

नई दिल्ली। पूरा उत्तर भारत शीतलहर तथा कोहरे की चपेट में है। कंपकपाती ठंड में जहां लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं तो वहीं कोहरे के कारण हवाई उड़ान और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। बता दें कि मंगलवार (16 जनवरी) को कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से 30 फ्लाइट […]

Advertisement
Weather Update: कोहरे से ढका उत्तर भारत, 30 फ्लाइट लेट; ट्रेनों की भी धीमी हुई रफ्तार

Arpit Shukla

  • January 16, 2024 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। पूरा उत्तर भारत शीतलहर तथा कोहरे की चपेट में है। कंपकपाती ठंड में जहां लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं तो वहीं कोहरे के कारण हवाई उड़ान और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। बता दें कि मंगलवार (16 जनवरी) को कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से 30 फ्लाइट देरी से उड़ीं, वहीं 17 उड़ानें रद्द कर दी गईं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शहर के पालम (VIDP) और सफदरजंग हवाई अड्डों पर सुबह 500 मीटर तक विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई।

यात्रियों को हो रही परेशानी

वहीं फ्लाइट में घंटों की देरी और उनके रद्द होने के कारण यात्रियों को ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें लोगों को बाहर बैठना पड़ रहा है। दो दिन पहले इंडिगो की एक फ्लाइट लेट होने से परेशान यात्री ने पायलट पर हमला बोल दिया था।

ट्रेनों की भी थमी रफ्तार

कोहरे के कारण सिर्फ फ्लाइट ही नहीं, बल्कि ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ रहा है। घने कोहरे की वजह से मंगलवार को रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत और हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित लगभग 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे कई यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं।

 

Advertisement