September 29, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: दिल्ली में होगा शीतलहर का कहर, आज इन राज्यों में होगी बारिश
Weather Update: दिल्ली में होगा शीतलहर का कहर, आज इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update: दिल्ली में होगा शीतलहर का कहर, आज इन राज्यों में होगी बारिश

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 19, 2023, 7:34 am IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है। क्योंकि अब तेज बर्फीली हवाओं के चलने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बीते कई दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते ठंडी हवाएं आ रही हैं। सोमवार को उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से आने वाली इन हवाओं की रफ्तार भी बढ़ी है। इस वजह से सुबह-शाम ठिठुरन महसूस की जा रही है। सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.1 रिकॉर्ड किया गया है। दिल्ली में अगले चार दिन बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा।

दिल्ली में ठंड

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के करीब रह सकता है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत के इलाकों में लोगों की कंपकपी छूट रही है। पहाड़ी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन और बढ़ गई है। वहीं दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। अगर बात करें 19 दिसंबर के मौसम की तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। तमिलनाडु और केरल में बारिश कम हो जाएगी लेकिन लक्षद्वीप में बारिश जारी रहेगी.

इन राज्यों में होगी बारिश

उत्तरी तमिलनाडु, उत्तरी केरल तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाको में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की बारिश की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ क्षेत्रो में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आएगी। हालिया पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रो में भारी बर्फबारी हुई है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन