Weather Update नई दिल्ली, Weather Update देश में शीत लहर का दौर है ऐसे में कई राज्य ऐसे हैं जो शीत लहर की मार झेल रहे हैं. अब खबर है कि आने वाली 9 से 10 फरवरी के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, निश्चित […]
नई दिल्ली, Weather Update देश में शीत लहर का दौर है ऐसे में कई राज्य ऐसे हैं जो शीत लहर की मार झेल रहे हैं. अब खबर है कि आने वाली 9 से 10 फरवरी के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, निश्चित रूप से ऐसे में एक बार फिर से ठण्ड बढ़ने का अनुमान है.
फ़िलहाल इन दिनों देश में मौसम सामान्य बना हुआ है. लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में ठण्ड के वापस लौटने की आशंका जताई जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी दिनों में पहाड़ों पर बर्फ़बारी के साथ-साथ कुछ राज्यों में बारिश की सम्भावना है. और इसका असर निश्चित रूप से मैदानी राज्यों में पड़ने वाला है. बता दें कि 9 से 10 फरवरी के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भारी और मध्यम बारिश की संभावना है.
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते तापमान के चलते लोगों ने राहत ज़रूर महसूस की लेकिन, बुधवार से मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. साथ ही प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. लगातार पहाड़ों लगातार पहाड़ों हो रहे हिमपात से मौसम करवट लेगा. दिल्ली में शनिवार और रविवार की सुबह कोहरे से भरी रही. वहीं, सोमवार और मंगलवार को तापमान बढ़ेगा. लेकिन बुधवार से एक बार फिर पारा नीचे खिसकने लगेगा.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर