नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ कई हिस्से में भारी बरसात हो रही है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में आज बुधवार (5 जुलाई) को बिजली कड़कने के साथ बरसात होने की उम्मीद जताई है. राजधानी दिल्ली में आज बुधवार अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक आने वाले 5 दिनों के बाद इससे निजात मिलने के आसार है.
यूपी में भी अभी बरसात का सिलसिला जारी रहेगा. लेकिन राज्य के कुछ जिलों में बीते 2 दिन से हल्की बरसात होने के बाद चिलचिलाती धूप निकल रही थी. जिसके कारण उमस बढ़ चुकी थी, हालांकि कल मंगलवार (4 जुलाई) को हुई बरसात से लोगों को राहत मिली है.
वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर के साथ कई क्षेत्रों में बरसात होने के आसार है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है. इसके अलावा 8 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भारी बरसात के कारण लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसे आने की समस्या हो गई थी. लेकिन राज्य में अब मौसम सामान्य देखने को मिल रहा है और राज्य में एक बार फिर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है.
राजस्थान में भी चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बाद से बरसात का सिलसिला जारी हो चुका है. आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के कारण पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, उदयपुर और जयपुर, भरतपुर के कुछ इलाकों में 5-6 जुलाई से ही बरसात की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. वहीं पंजाब और हरियाणा में 6 से 8 जुलाई तक झमाझम बारिश की उम्मीद नज़र आ रही है. मौसम विभाग ने पंजाब में तो 6 से 8 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…