नई दिल्ली: भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से बरसात का दौर जारी हो गया है. राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में कल शुक्रवार (31 मार्च ) को बरसात के साथ ओले गिरे है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार (1 अप्रैल ) को भी कई राज्यों तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है. बता दें, आज शनिवार 31 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की बरसात होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में बिजली गिरने के साथ हल्की बरसात हो सकती है. मौसम विभाग केंद्र ने साथ में ये भी कहा है कि 1 अप्रैल यानी आज असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और राजधानी दिल्ली में भी बरसात होने की संभावना है. साथ ही विभाग के नए अपडेट के अनुसार कल रविवार 2 अप्रैल से तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली का शनिवार 1 अप्रैल यानी आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ है. वहीं कल शुक्रवार 31 मार्च को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से कम था.
भारत के मौसम विभाग के अनुसार, आज 1 अप्रैल को उत्तर प्रदेश (यूपी) के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हो चुका है. वहीं मौसम विभाग ने गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी में बरसात, तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है.
IMD के मुताबिक आज शनिवार 1 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी में बारिश की संभावना है. साथ ही मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी में भी बरसात के साथ ओले गिरने का अनुमान है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…