Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Today: गर्मी की दस्तक, इन राज्यों में पारा पहुंचा 38 के पार

Weather Today: गर्मी की दस्तक, इन राज्यों में पारा पहुंचा 38 के पार

नई दिल्ली: फरवरी के दूसरे हफ्ते में ही उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी महसूस की जाने लगी है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री बढ़ सकता है. दूसरी ओर कोंकण, गोवा और उत्तरी कर्नाटक में भी अगले कुछ दिनों में […]

Advertisement
  • February 15, 2023 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: फरवरी के दूसरे हफ्ते में ही उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी महसूस की जाने लगी है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री बढ़ सकता है. दूसरी ओर कोंकण, गोवा और उत्तरी कर्नाटक में भी अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज़ की जाएगी. यहां पारा 35 से 38 डिग्री पहुंच सकता है. इसके अलावा देश के बाकी राज्यों में भी तापमान में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश के साथ-साथ बर्फ़बारी होने का भी अनुमान है.

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने वाला है। आज तेज हवाओं का सामना भी करना पड़ सकता है। इन सब के अलावा रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया था। जानकारी के मुताबिक , दिल्ली में हवा की गति 16 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने वाला है। इसके साथ ही आज यानी 15 फ़रवरी को अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक हो सकता है ।

Delhi Weather Update

तापमान में होगा बदलाव

आपको बता दें कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पहुंच जाएगा, जिससे की हवाएं एक बार फिर दिशा बदल लेंगी , लेकिन इसकी तीव्रता कम रहने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी और मार्च में तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक हो सकता है।

 

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?

देहरादून में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. दूसरी ओर, जोशीमठ में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री दर्ज़ किया गया है. नैनीताल की बात करें तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहें का अनुमान जताया गया है.

उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाएं

अन्य राज्यों में भी कल तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने अनुमान जताया है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर आ रहा है जिसका असर 17 फरवरी तक रह सकता है. इसके प्रभाव से लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी या बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी हलकी बर्फ़बारी हो सकती है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को न्यूनतम 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री होने का अनुमान है. जहां लखनऊ में भी तेज हवाएं चल सकती हैं. गाजियाबद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 14 रहेगा और अधिकतम तापमान 29 तक जाएगा. गाजियाबाद में भी तेज हवाएं चलेंगी और मौसम साफ़ रहेगा.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement