Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Today: बारिश का ‘तांडव’ जारी, लेह में बादल फटने से तबाही, जानें कैसा रहेगा मौसम

Weather Today: बारिश का ‘तांडव’ जारी, लेह में बादल फटने से तबाही, जानें कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली: मानसून के चलते देश के अधिकतर राज्यों में भारी बरसात देखने को मिल रही है. देश के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बरसात के बाद भूस्खलन की चपेट में पूरा गांव आ चुका है, इस हादसे में अभी तक 22 लोगों […]

Advertisement
Weather Today
  • July 22, 2023 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: मानसून के चलते देश के अधिकतर राज्यों में भारी बरसात देखने को मिल रही है. देश के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बरसात के बाद भूस्खलन की चपेट में पूरा गांव आ चुका है, इस हादसे में अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा मुंबई में बरसात के बाद कई इलाकों पर जलभराव की समस्या बढ़ चुकी है. मौसम विभाग ने यूपी के साथ कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ लद्दाख के लेह में बादल फटने से तबाही मच गई है.

कैसा रहेगा आज का मौसम

आईएमडी के अनुसार आज शनिवार (22 जुलाई) को पश्चिम बंगाल, पंजाब, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल के अलग-अलग हिस्सों में तूफानी बरसात होने की आशंका है.

साथ ही लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, गुजरात, मध्य प्रदेश, कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक की कुछ जगहो पर भारी बरसात का अनुमान है. इसके अलावा यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा और तमिलनाडु में बिजली गिरने के साथ ही हल्की बरसात का अनुमान जताया है.

महाराष्ट्र में भारी बरसात के बाद हाल बेहाल

महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों में भारी बरसात से हालात बेकाबू है. मौसम विभाग ने लगातार भारी बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है. बरसात से मुंबई के कई इलाकों में बारिश के कारण जलभराव हो गया है जिससे लोगों की समस्या बढ़ चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के बाड़मेर में भी झमाझम बरसात के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके है. यहां आंधी के साथ बरसात का कहर नजर आ रहा है.

Advertisement