Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Today: देश में फिर चिलचिलाती गर्मी! पारा 42 डिग्री पार, जानें कब होगी बरसात

Weather Today: देश में फिर चिलचिलाती गर्मी! पारा 42 डिग्री पार, जानें कब होगी बरसात

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के अधिकतर राज्यों में हुई बेमौसम बरसात की वजह से मौसम सुहावना था. बरसात के चलते अधिकतर क्षेत्रों का बीते कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम ही दर्ज किया जा रहा था, लेकिन शुरूआती दिनों में मिली राहत के बाद अब एक बार […]

Advertisement
Weather Today
  • May 10, 2023 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के अधिकतर राज्यों में हुई बेमौसम बरसात की वजह से मौसम सुहावना था. बरसात के चलते अधिकतर क्षेत्रों का बीते कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम ही दर्ज किया जा रहा था, लेकिन शुरूआती दिनों में मिली राहत के बाद अब एक बार ​फिर से भयानक गर्मी पड़ने वाली है. आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनो में देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इतना ही नहीं कुछ राज्यों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की आशंका है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश के अधिकतर राज्यों में इस पूरे सप्ताह मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा 13 मई को बरसात होने की आशंका है, लेकिन इससे तापमान में कोई गिरावट नहीं दर्ज होगी. विभाग के अनुसार आज बुधवार (10 मई) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इतना ही नहीं मौसम भी साफ रहेगा.

जानकारी के मुताबिक राजस्थान में भी अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की आशंका है. साथ ही 10 मई को राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है.

तापमान 40 डिग्री रहने का अनुमान

उत्तर प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले कुछ दिनों में धीरे धीरे गर्मी बढ़ सकती है. इतना ही नहीं 10, 11 और 12 मई को भी मौसम प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही मौसम में फिलहाल कोई खास बदलाव नहीं नजर आएगा. उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 रहने का अनुमान है. वहीं उत्तराखंड में भी आज बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा. मध्य प्रदेश में आज बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

तेज बरसात की जताई जा रही आशंका

आईएमडी ने आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और ओडिशा में तेज बरसात की उम्मीद जताई है. मिली जानकारी के अनुसार इन हिस्सों में साइक्लोन मोचा का खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से उठा मोचा तूफान तीव्र होता जा रहा है. इसी वजह से इन राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement