नई दिल्ली: दिल्ली-NCR के साथ पूरे उत्तर भारत में मई-जून के महीने में पड़ने वाली भीषण गर्मी को इस बार प्री-मॉनसून की बरसात ने राहत दिला है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 2 दिन से देश के तमाम राज्यों में तेज हवाओं के साथ आंधी-बरसात का दौर चल रहा है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात मिली है. अब जून के महीने के पहले सप्ताह का मौसम कैसा रहने वाला है, इस बारे में ताजा अपडेट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 2 दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 जून तक बना रहेगा. इसके चलते दिल्ली-NCR के साथ हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के तमाम क्षेत्रों में आंधी और गरज के साथ बरसात आएगी. इसी कारण बरसात का दौर तो कम हो जाएगा लेकिन आसमान में धूल भरे बादल छाए रहेंगे, जिससे उमस का माहौल देखने को मिलेगा. हालांकि इन्हीं बादलों के कारण भयानक धूप से भी बचा जा सकता है. 8 जून के बाद मौसम पूरी तरह सामान्य होने की आशंका जताई जा रही है.
आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ इलाके, दक्षिण कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय भागों, रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की बरसात होने की संभावना है. वहीं हरियाणा, राजस्थान और राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात और धूल भरी आंधी चलने की उम्मीद है. इतना ही नहीं पश्चिम यूपी, पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के उत्तरी इलाकों, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में 1-2 जगहों पर हल्की बरसात के आसार है.
वहीं उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात से नदियां उफान पर हैं. IMD ने प्रदेश में 2 जून तक हल्की से मध्यम बरसात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल प्रदेश में कई इलाकों ने भारी बरसात के कारण नदियां उफान पर नजर आ रही हैं. साथ ही विभाग ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…