Weather Today: आज गर्मी से राहत मिलने का अनुमान, तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात की आशंका

नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज बुधवार (19 अप्रैल) को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार और कल गुरुवार को हल्की बरसात की उम्मीद लगाई जा रही है। IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का प्रभाव 19 और 20 अप्रैल को दिखेगा। बताया जा रहा है कि इन 2 दिनों में विभाग ने हल्की बरसात की आशंका जताई है। साथ ही इस बीच 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

विभाग के मुताबिक आज बुधवार (19 अप्रिल) को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बरसात की आशंका है। वहीं आज बुधवार को तापमान भी 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। जानकारी के अनुसार अगले 3 दिन के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की आशंका है।

लू के कहर से तपा उत्तर भारत

वहीं, कल मंगलवार (18 अप्रैल) को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सर्वाधिक 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आईएमडी के मुताबिक कल मंगलवार की शाम से मौसम के बदलने का अनुमान था। साथ ही दिन भर सूरज की तपिश परेशान करती रही शाम को बरसात का अनुमान था लेकिन मौसम में बदलाव नहीं हुआ।

पहाड़ों पर भी बरसात और बर्फबारी

बता दें जहां मैदानी इलाकों का गर्मी से बुराहाल हो रहा हैं, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर बरसात और बर्फबारी ने मौसम सुहाना बना दिया है। मिली जानकरी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कल मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच मनाली, उदयपुर और केलांग में बर्फबारी देखने को मिली। इसके अलावा रोहतांग दर्रा, कुंजम दर्रा, शिंकुला और बारालाचा में हल्की बर्फबारी हुई। खबर के मुताबिक मनाली स्थित सासे ने लाहौल में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। कल मंगलवार को शिमला में ओलावृष्टि के साथ-साथ बादल झमाझम बरसे और साथ ही ऊना, बिलासपुर, किन्नौर में भी हुई हल्की बरसात हुई।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

 

Tags

gujarat weather news todaygujarat weather report todayGujarat Weather TodayGujarat Weather Updategujarat weather update todaylive weatherlive weather cameramuthu selvam weather newsmuthuselvam vaanilai arikkai todaymuthuselvam weather manmuthuselvam weather reportrain news in tamil nadu todaysevere weathertamil nadu weather news today livetamil weather news today livetamilnadu weather news today liveweatherweather camweather camera
विज्ञापन