Weather Today: उत्तर भारत को चिलचिलाती गर्मी से राहत, पहाड़ पर जमी 6 इंच तक बर्फ, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों ​में पिछले कुछ दिनों से भयानक गर्मी पड़ रही है. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 1-2 दिनों में कुछ क्षेत्रों पर लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में हल्की बारिश से अगले 3 दिन तक राहत मिलने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार यानी 20 अप्रैल को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. दिल्ली में आज गुरुवार को बिजली कड़कने के साथ ​बरसात होने की भी आशंका जताई जा रही है. साथ ही पंजाब, चंडीगढ़, यूपी में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा राजस्थान में भी बरसात का अनुमान लगाया है रहा है. आज 20 अप्रैल को बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ क्षेत्रों में 30-40 की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बरसात होने की आशंका है. विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी और बरसात हो रही है और करगिल में 6 इंच मोटी बर्फ जमी है.

pic.twitter.com/7FfWQGIHll

— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) April 19, 2023

गर्मी से निजात मिलने की है संभावना

दरअसल उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं जम्मू और कश्मीर में अगले 2-3 दिनों के लिए रूक-रूक कर बरसात और बर्फबारी होने की उम्मीद है. साथ ही मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5-6 घंटों के बीच जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ आंधी आने से लोगों को गर्मी से निजात मिलने की संभावना है. मौसम विभाग पटना के अनुसार, अगले 3 दिनों तक बिहार के कुछ क्षेत्रों में हीट वेव जारी रहेगी. साथ ही 22 अप्रैल से हीट वेव कम होनी शुरू होगी. 22 अप्रैल से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट नजर आएगी. मिली जानकारी के अनुसार पटना में तापमान तकरीबन 43 डिग्री पहुंच गया है.

 

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

 

 

Tags

bangla news todaycleveland weather todaycleveland weather update todaydaily weather forecastflorida weathermet office weathermet office weather forecastnews todaypagasa weather update todaypublic weather forecast
विज्ञापन