नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भयानक गर्मी पड़ रही है. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 1-2 दिनों में कुछ क्षेत्रों पर लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में हल्की बारिश से अगले 3 दिन तक राहत मिलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार यानी 20 अप्रैल को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. दिल्ली में आज गुरुवार को बिजली कड़कने के साथ बरसात होने की भी आशंका जताई जा रही है. साथ ही पंजाब, चंडीगढ़, यूपी में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा राजस्थान में भी बरसात का अनुमान लगाया है रहा है. आज 20 अप्रैल को बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ क्षेत्रों में 30-40 की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बरसात होने की आशंका है. विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी और बरसात हो रही है और करगिल में 6 इंच मोटी बर्फ जमी है.
दरअसल उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं जम्मू और कश्मीर में अगले 2-3 दिनों के लिए रूक-रूक कर बरसात और बर्फबारी होने की उम्मीद है. साथ ही मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5-6 घंटों के बीच जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ आंधी आने से लोगों को गर्मी से निजात मिलने की संभावना है. मौसम विभाग पटना के अनुसार, अगले 3 दिनों तक बिहार के कुछ क्षेत्रों में हीट वेव जारी रहेगी. साथ ही 22 अप्रैल से हीट वेव कम होनी शुरू होगी. 22 अप्रैल से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट नजर आएगी. मिली जानकारी के अनुसार पटना में तापमान तकरीबन 43 डिग्री पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें-
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…