नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज महीने का सबसे ठंडा दिन रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, 8 जनवरी को दिल्ली का तापमान (Weather Today) नैनीताल के समान रहा. बता दें कि आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, नैनिताल का […]
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज महीने का सबसे ठंडा दिन रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, 8 जनवरी को दिल्ली का तापमान (Weather Today) नैनीताल के समान रहा. बता दें कि आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, नैनिताल का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में आज महीने का सबसे ठंडा दिन (Weather Today) रहा. राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आर्द्रता (नमी) का स्तर 84 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रहा.
बता दें कि पिछले साल 15 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 4.9 डिग्री दर्ज किया गया था. यह पूरे मौसम में अब तक सबसे कम तापमान रहा. वहीं, आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को राजधानी के कुछ हिस्सों में दिन के वक्त ज्यादा ठंड रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है. कल के दिन आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है.
Also read: