September 20, 2024
  • होम
  • Weather Today: दिल्ली-यूपी में बढ़ेगा पारा! उत्तर भारत में हीटवेव को लेकर नई चेतावनी, जानें मौसम का हाल

Weather Today: दिल्ली-यूपी में बढ़ेगा पारा! उत्तर भारत में हीटवेव को लेकर नई चेतावनी, जानें मौसम का हाल

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : May 19, 2023, 8:19 am IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकतर राज्यों में पिछले 2-3 दिनों में हुई बरसात के बाद अब फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. इतना ही नहीं तेज धूप और भीषण गर्मी ने अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है. वहीं भारत में तापमान बढ़ने से लू का खतरा भी बढ़ चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की आशंका जताई जा रही है. देश के अधिकतर राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आज शुक्रवार (19 मई) को देश के अधिकतर हिस्सों में तेज धूप के साथ गर्म हवाएं भी चलेंगी.

कैसा होगा राजधानी का मौसम ?

IMD से मिली जानकारी के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इतना ही नहीं राज्य में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गर्म हवाएं चलेंगी. इसके अलावा राजस्थान में भी अधिकांश क्षेत्रों पर 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की आशंका है. साथ ही जोधपुर, बीकानेर में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

कहां तेज बरसात होने की आशंका ?

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ इलाकों पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने की उम्मीद है. इतना ही नहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ क्षेत्रों में तेज बरसात होने की उम्मीद जताई जा रही है. आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी के आसार है. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेशर और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बरसात का अनुमान है.

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन