Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Today: गर्मी से पारा होगा 40 डिग्री पार, कुछ दिन बाद और बढ़ेगा तापमान, जानें मौसम का हाल

Weather Today: गर्मी से पारा होगा 40 डिग्री पार, कुछ दिन बाद और बढ़ेगा तापमान, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के अधिकतर राज्यों में जून के महीने की शुरुआत से ही लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों में हुई बरसात से लोगों को फिलहाल भयानक गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है. हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते […]

Advertisement
Weather Today
  • June 7, 2023 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के अधिकतर राज्यों में जून के महीने की शुरुआत से ही लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों में हुई बरसात से लोगों को फिलहाल भयानक गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है. हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से हो रही बरसात के बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक कल गुरुवार से चिलचिलाती गर्मी पड़ने वाली है. इतना ही नहीं विभाग ने आज बुधवार लिए कई स्थानों पर बरसात के लिए अलर्ट जारी किया है.

आईएमडी के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज बुधवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. साथ ही आसमान में बादल छाए और हल्की बरसात के आसार दिख रहे है. वहीं कल गुरुवार (8 जून) को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और 12 जून तक 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

इन क्षेत्रों में जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के कुछ जगहों में, पश्चिम बंगाल, पूर्वी झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में 10 जून तक हीटवेव की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है. वहीं यूपी की बात करे तो यहां 8 जून से हीटवेव चलने के आसार है. आईएमडी के मुताबिक केरल, लक्षद्वीप,कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में आने वाले 5 दिनों के दौरान हल्की बरसात होने की आशंका जताई जा रही है. इतना ही नहीं राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में तेज हवा के साथ हल्की बरसात होने के आसार है. जिस कारण मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है.

मुंबई में अगले 2-3 दिनों में तेज बरसात होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र, पुणे, मुंबई में आने वाले 2-3 दिनों के दौरान तेज बरसात होने की संभावना है. इसके अलावा जलगांव, नासिक, अहमदनगर और छत्रपति संभाजीनगर जिलों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बरसात की आशंका है. साथ ही जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और मध्यप्रदेश के भी कई जगहों पर आज हल्की बरसात के आसार हैं.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

Advertisement