नई दिल्ली: देश भर में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार भयानक गर्मी पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के कई हिस्सों में सुबह से लेकर रात तक लोगों को आग उगलती गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण लोगों की दिक्कतें भी बढ़ रही है.
आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार देश के कई क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. विभाग के मुताबिक आज मंगलवार (16 मई) को देश के अधिकतर इलाकों में बरसात की आशंका है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को राजधानी दिल्ली के कई जगहों पर और नजदीकी क्षेत्रों में 40-50 किमी घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसी के चलते बरसात होने की संभावना हैं.
जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आस पास दर्ज हुआ है. साथ ही राज्य के भरतपुर, बीकानेर दौसा जैसलमेर, नागौर, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और नजदीकी क्षेत्रों में 16 मई को आंधी और हल्की बरसात की आशंका है.
IMD के मुताबिक कल सोमवार (15 मई) अगले 24 घंटों में ओडिशा के जिलों में कई इलाकों पर अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर और बोलांगीर जिलों में कुछ जगहों पर हीटवेव के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही महाराष्ट्र में भी विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दें कि राज्य के अधिकतर क्षेत्रों का तापमान 42 डिग्री सेलिस्यस तक पहुंच चुका है.
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. बता…
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर…