Weather Today: दिल्ली NCR में फिर होगी बरसात! इन हिस्सों में हीट वेव का कहर, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: देश भर में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार भयानक गर्मी पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के कई हिस्सों में सुबह से लेकर रात तक लोगों को आग उगलती गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण लोगों की दिक्कतें भी बढ़ रही है.

आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार देश के कई क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. ​विभाग के मुताबिक आज मंगलवार (16 मई) को देश के अधिकतर इलाकों में बरसात की आशंका है.

इन राज्यों में बरसात की उम्मीद

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को राजधानी दिल्ली के कई जगहों पर और नजदीकी क्षेत्रों में 40-50 किमी घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसी के चलते बरसात होने की संभावना हैं.

pic.twitter.com/ADsU47ilZW

— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 15, 2023

pic.twitter.com/9qXLtOsygf

— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 15, 2023

pic.twitter.com/mNAs4fgkwT

— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 15, 2023

जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आस पास दर्ज हुआ है. साथ ही राज्य के भरतपुर, बीकानेर दौसा जैसलमेर, नागौर, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और नजदीकी क्षेत्रों में 16 मई को आंधी और हल्की बरसात की आशंका है.

हीटवेव के लिए जारी किया है अलर्ट

IMD के मुताबिक कल सोमवार (15 मई) अगले 24 घंटों में ओडिशा के जिलों में कई इलाकों पर अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर और बोलांगीर जिलों में कुछ जगहों पर हीटवेव के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही महाराष्ट्र में भी विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दें कि राज्य के अधिकतर क्षेत्रों का तापमान 42 डिग्री सेलिस्यस तक पहुंच चुका है.

Tags

daily weather forecastdaily weather forecast ukkolkata weather update todaymang tani weather update todaymet office weathermet office weather forecastpagasa weather update todayuk weatherweatherweather channel
विज्ञापन