नई दिल्ली: दिल्ली- NCR में मंगलवार सुबह जोरदार बरसात हुई। गरज चमक के साथ हुई बरसात के कारण मौसम बेहद सर्द हो गया। दिल्ली-NCR के मौसम में पिछले कुछ दिनों से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बरसात का सिलसिला कल सोमवार को भी जारी रहा। दोपहर को तेज धूप की वजह से जहां […]
नई दिल्ली: दिल्ली- NCR में मंगलवार सुबह जोरदार बरसात हुई। गरज चमक के साथ हुई बरसात के कारण मौसम बेहद सर्द हो गया। दिल्ली-NCR के मौसम में पिछले कुछ दिनों से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बरसात का सिलसिला कल सोमवार को भी जारी रहा। दोपहर को तेज धूप की वजह से जहां लोगों को गर्मी का अहसास हुआ, वहीं शाम को एक बार फिर मौसम में बदलाव आया।
इससे पहले मौसम विभाग ने अप्रैल के महीने की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ होने की आशंका जताई थी। साथ ही मौसम विभाग ने बताया था कि 4 अप्रैल मंगलवार तक अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री के बीच दर्ज होने की आशंका है। मिली जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ है।
अगले 2 घंटों में पूरी राजधानी दिल्ली और NCR, गन्नौर, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा (उत्तर प्रदेश) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बरसात के साथ भारी बरसात की आशंका है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज मंगलवार 4 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, सुबह के समय आसमान साफ रहने की आशंका जताई जा रही हैं। जबकि दोपहर तक लखनऊ में आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं अगर गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार गाजियाबाद में आज मंगलवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है।
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’