Weather Today: दिल्ली-यूपी-MP और गुजरात में भारी बरसात के आसार, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: देशभर में मानसून सक्रिय हो गया है और आने वाले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश और गुजरात के साथ कई हिस्सों में भारी बरसात होने की आशंका हैं। भारतीय मौसम विभाग के मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कोकण, गोवा, मध्य भारत के साथ पूर्वोत्तर राज्यों में भी आसमान में गहरे बादल छाए हुए हैं। वरिष्ठ मौसमी विज्ञानी का कहना है कि उत्तर पश्चिमी खाड़ी से उत्पन्न निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य भाग की तरफ बढ़ गया है। इससे आने वाले 2 दिनों में मध्य प्रदेश में भारी बरसात की संभावना है। वहीं 12 सेमी से ज़्यादा बरसात की आशंका हैं।

उन्होंने कहा कि कम दबाव की स्थिति के कारण देश के पश्चिमी तट पर तेज हवा चलेगी। दक्षिण गुजरात,कोंकण गोवा के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश यानी 20 सेमी से भी अधिक बारिश होने की संभावना है।

अगले 5 दिनों में पूर्वोत्तर भारत में बरसात के आसार

विभाग ने आने वाले 5 दिनों में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भारी बरसात की आशंका जताई है। मौसम विभाग वैज्ञानिक का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाओं की वजह से पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भी आने वाले 5 दिनों में भारी बरसात की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश और उत्तरखंड में भी भारी बरसात के आसार नजर आ रहे है।

आईएमडी ने चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बरसात और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई है। विभाग के मुताबिक कल गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली और नजदीकी कई क्षेत्रों में भारी बरसात हुई। वहीं इससे न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ।

दिल्ली-नोएडा में बरसात के बाद जलभराव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत नोएडा के कुछ इलाकों में बरसात के बाद जलभराव हो गया। अभी यहां आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बरसात और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका हैं। इसके अलावा मानसून अपने निर्धारित समय से 2 दिन पहले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहुंच गया था जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

Tags

Delhi weather todayjune weatherrain weathertoday weather reporttop weather todayweatherweather 10 dayweather forecast for todayWeather Forecast TodayWeather News
विज्ञापन