Weather Today: 12 राज्यों में 5 दिन भारी बरसात का अलर्ट, UP में बिजली गिरने से 4 की मौत

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, ओडिशा के साथ 12 हिस्सों में आने वाले 5 दिनों तक भारी बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान देश के कई राज्य में कल गुरुवार को बरसात देखने को मिल रही है। भारी बरसात की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 9 लोग मारे गए हैं।

राजस्थान में भी 5 दिन भारी बरसात का अलर्ट

आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देश का अधिकांश पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र आने वाले 5 दिनों तक भारी बरसात का सामना करेगा। इन राज्यों में बंगाल, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, असम, नगालैंड, ओडिशा, मणिपुर और बिहार के इलाकों शामिल हैं। विभाग ने पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी हिस्सा गुजरात, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भी 5 दिन भारी बरसात का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

यूपी में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत

हिमाचल में यलो अलर्ट के बीच कई क्षेत्रों में बरसात देखने को मिल रही है। भारी बरसात के धर्मपुर-गढ़खल-कसौली सड़क टूट चुकी है। वहीं दूसरी तरफ मलबा गिरने से कालका-शिमला एनएच भी बाधित रहा। भारी बरसात से प्रदेश के कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। इस वजह से कुल्लू में रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग रोकनी पड़ गई। उधर, मध्यप्रदेश के पन्ना क्षेत्र में गुरुवार को भारी बरसात के बीच बिजली से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह टीकमगढ़ जिले में बिजली गिरने की घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी ही। उत्तर प्रदेश के बंदायूं में बिजली गिरने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है।

 

 

Tags

Today Weatherweatherweather 10 dayweather forecast for todayWeather NewsWeather news todayweather nowweather report todayWeather TodayWeather update
विज्ञापन