नई दिल्ली: देश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. देश में कहीं भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है तो कहीं बरसात से लोगों को राहत मिल रही है. अब मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड, गंगा के किनारे वाले पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दक्षिणी यूपी में 20 और 21 मई को लू चलेगी.
जानकारी के मुताबिक आने वाले 5 दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बरसात होने की आशंका है. इतना ही नहीं 19 और 21 मई को अरुणाचल प्रदेश, 17 से 21 मई तक असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बरसात होने की उम्मीद है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 17 और 18 मई को राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में धूल भरी हवा चलने की आशंका है. साथ ही आने वाले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत के इलाकों में हल्की बरसात की उम्मीद है.
कल मंगलवार को उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ. इतना ही नहीं तटीय आंध्र प्रदेश और झारखंड के कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस और पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग जगहों में 2-4 डिग्री सेल्सियस और देश के बाकी इलाकों में सामान्य के करीब दर्ज हुआ.
दरअसल अगले 48 घंटों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार है. आईएमडी के मुताबिक तटीय आंध्र प्रदेश को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की उम्मीद है, जहां 24 घंटों के बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार है. इतना ही नहीं 17 मई को तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्थानों में लू चलने की आशंका है.
PM Modi आज पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, कई योजनाओं की देंगे सौगात
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…